सहारनपुर, सितम्बर 24 -- सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के प्रतीक श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज की स्मृति में आयोजित मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में जनमंच सभागार में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेला गुघाल का यह अंतिम सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शकों पर अपनी एक नयी छाप छोड़ने में सफल रहा। उद्घाटन एमएलसी शहनवाज खान, उद्यमी संजय करनवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष पाल्ली कालड़ा, पार्षद मंसूर बदर, अंशुमन चौधरी, मेला चेयरमेन नीरज शर्मा, आलोक तनेजा, कार्यक्रम संयोजक व पार्षद शाहगुल, सहसंयोजक नवाजिश खां, फैसल खान, शीलेश सक्सेना, नासिर खान व दीपक सैनी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मशहूर हास्य कलाकार शहनवाज पप्पी और पप्पी प्रधान की कॉमेडी पर दर्शकों ने ठहाके लगाये तो गायक जावेद अख्तर के गानों ने भी श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। लुधियाना की...