अल्मोड़ा, अप्रैल 22 -- विपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव 'सिंटेला का मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। समापन पर अव्वल आए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मंगलवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ अप्लाइड साइंसेज के निदेशक डॉ. बीके सिंह और बीटीकेआईटी के निदेशक डॉ. संतोष कुमार हपन्नावर ने किया। वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं की ओर से युगल नृत्य, समूह नृत्य, गायन, वेस्टर्न डांस, पोइट्री, फेस पेंटिंग, क्विज, टैलेंट हंट, आर्ट एग्जिबिशन, सोलो डांस आदि रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कुमाउनी, गढ़वाली, राजस्थानी, पंजाबी लोकगीतों में शानदार प्रस्तुति देकर छात्र-छात्राओं ने समां बांधा। कार्यक्रम में तकनीकी और शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल आए छात्र-छात्राओं को मेड...