हल्द्वानी, जुलाई 21 -- भीमताल। रामलीला मैदान में आयोजित हरेला मेले का रविवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष सीमा टम्टा, ईओ उदयवीर सिंह ने समापन किया। इस दौरान मुख्य कलाकार राकेश खनवाल के गीतों पर लोग खूब झूमे। पालिकाध्यक्ष ने हरेला मेले के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी। साथ ही संस्कृति को बचाने के लिए हर वर्ष मेले को और भव्य रूप से आयोजित करने की बात कही। राकेश खनवाल ने देवी भगवती मैय्या, हिमुली, क्रीम पाउडर सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति दी। साथ ही हरमन माइनर डिग्री कॉलेज, ग्रीन माउंट ग्लोबल स्कूल, प्रमोद भाकुनी, केंद्रीय विद्यालय भीमताल, लोक गायक गिरीश, पार्वती लोक सांस्कृतिक उत्थान समिति ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन नीरज कुमार मोनू ने किया। इस दौरान रामपाल गंगोला, दीपक...