अल्मोड़ा, मई 17 -- मासी में सात दिवसीय सोमनाथ मेले का शनिवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। रविवार को भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने प्रस्तुति से रंग जमाया। साथ ही समापन पर पुरस्कार भी वितरित किए गए। शनिवार को मासी में एक सप्ताह तक चले ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व व्यापारिक मेले के समापन पर विभिन्न कलाकारों, स्कूली बच्चों, भ्राति सेवा संस्था की महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, मेला समिति के सहयोगियों, प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। जै नंदा लोक कला केंद्र अल्मोड़ा की टीम ने नंदा सुनंदा तू दैण है जये, हीरा समदणी के साथ नंदा राज जात यात्रा, कुमाउनी लोकगीत, लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं, विभिन्न स्कूली बच्चों, स्थानीय कलाकारों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर मेलार्थियों का खूब मनोरंजन किया। मेले में कार्यक्रमों को द...