उत्तरकाशी, सितम्बर 17 -- जनपद में बुधवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही उत्साहपूर्वक सेवा पखवाड़ा का आगाज हो गया है। बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान ने डुंडा ब्लॉक में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर सेवा पखवाड़े का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जरूरतमंद लोगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय एवं स्थायी निवास प्रमाण पत्र मौके पर जारी किए गए। जनपद में सेवा पखवाड़ा आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा। बुधवार को भटवाड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, नौगांव, पुरोला और मोरी में भी सेवा पखवाड़े के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर मध्यप्रदेश से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सीधे प्रसारण पूरे जनपद में देखा व सुना गया। प्रधानमंत्री ने मध्...