हमीरपुर, नवम्बर 20 -- फोटो नंबर 29- विश्व मेहेर प्रेम मेले में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे। हमीरपुर, संवाददाता। मेहेर मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय विश्व मेहेर प्रेम मेला का बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ राजेश निगम, शिवकरण सिंह, सुनीता निगम, मेहेर प्रकाश निगम, प्रधानाचार्य कौशल किशोर द्विवेदी, अर्जुन सिंह यादव, उपप्रधानाचार्य बुशरा खान ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सबसे पहले विद्यालय की छात्रा पावनी, अनन्या, अनुष्का, शिल्पी, वैष्णवी, यमस्वनी ने मेहेर बाबा की आरती गीत के माध्यम से की। इसके बाद सरस्वती वंदना आयोजित की गई। इसके बाद विद्यालय के छात्र आरुष, असद, केशव, नयन, मेहे वाशु, रिचा, आद्या, पाखी, तान्या, आयत, सौभाग्य, शिवांगी, आराध्या ने मेहेर धुन प्रस्तुत की। इसके बा...