एटा, जुलाई 3 -- बुधवार को बीपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का स्थापना दिवस शहर की विद्या विहार कॉलोनी स्थित बीपीएस पब्लिक स्कूल में हर्षल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सुबह स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार ने सभी बच्चों तथा कर्मचारियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। दोपहर में बीपीएस फार्मेसी कॉलेज तथा बीपीएस अस्पताल में स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया। ग्रुप चेयरमैन ने हॉस्पिटल में मरीजों फल एवं तामीरदारों के लिए मिष्ठान वितरण कराया। इस अवसर पर एमडी डॉ. अंकुर यादव, डॉ. अमन यादव, फार्मेसी कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर सत्येन्द्र सिंह, पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य जिम थॉमस, डॉ. अरुण उपाध्याय, फार्मेसी कॉलेज हॉस्पिटल एवं स्कूल के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...