बिजनौर, नवम्बर 17 -- वीरा चैरिटेबल सोसाइटी के 31वें तीन दिवसीय वार्षिक खेल समारोह का भव्य आयोजन सोमवार को रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय के संयोजन में नेहरू स्टेडियम में हुआ। छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान एवं स्वागत में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद इमरान मसूद, कुंवर उदयन वीरा(सचिव वीरा चैरिटेबल सोसाइटी), मुरादाबाद सांसद रुचिवीरा (सचिव आरबीडी महिला महाविद्यालय), स्वाति वीरा महाजन(सचिव, केपीएसआईसी एवं सचिव रेडियो संदेश 89.6, बिजनौर), प्रवीण गुप्ता(मनोनीत सदस्य, प्रबंध समिति), ख़ुशनूद खां(आरबीडी महिला महाविद्यालय, वीरा चेरिटेबल सोसाइटी के सदस्य) द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा पक्षियों को आकाश में उड़ाकर स्वतंत्र जीवन के महत्व को दर्शाया गया। का...