अल्मोड़ा, जुलाई 1 -- रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सोमवार रात कुमाऊं महोत्सव का समापन हुआ। अंतिम दिन कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुति से रंग जमाया। साथ ही नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा भी की गई। सोमवार रात महोत्सव में बाल श्री नेशनल अवार्ड प्राप्त हंशवी टोंक, लावण्या मतपाल और कोरियोग्राफर मुबारक मार्क की ओर से नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। साथ ही लखन कुमार के डांस की प्रस्तुति पर भी लोगों ने खूब तालियां बजाई। वहीं, नृत्य प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें सीनियर व जूनियर दो कैटेगरियों में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किए। इसमें जूनियर डिवीजन में काव्य बिष्ट पहले, वंश कुमार दूसरे, परिधि भाकुनी स्थान पर रहे। वहीं, सीनियर डिवीजन में श्याम कुमार पहले, मोहित ठाकुर दूसरे, सौम्या कनवाल व सुमित कुमार तीसरे स्थान पर रह...