अल्मोड़ा, जून 22 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। जीआईसी खेल मैदान में शनिवार शाम कुमाऊं महोत्सव का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हुआ। स्कूली बच्चों समेत लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांधा। महोत्सव का आनंद लेने काफी संख्या में लोग पहुंचे। शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा व अन्य अतिथियों ने महोत्सव का शुभारंभ किया। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से जहां स्थानीय कलाकारों को मंच मिलता है। साथ ही हमारी संस्कृति के संरक्षण का भी काम करते हैं। महोत्सव में विभिन्न स्कूली बच्चों के बीच सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्टार नाइट में लोक गायक मनोज आर्या ने अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा। उनके गीतों पर लोग झूम उठे। वहीं, रविवार सुबह सीनियर व सीनियर ड...