रुद्रपुर, मई 15 -- दिनेशपुर, संवाददाता। चितरंजनपुर नंबर दो में काली पूजा के आयोजन पर कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर-सुंदर प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। स्कूली बच्चों ने विविध कार्यक्रम पेश किया। बंगाली कलाकारों ने जात्रा गान से काली के रूपों को सजाया। काली पूजा कमेटी ने सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। बुधवार देर रात्रि कालीपूजा समारोह में हाई स्कूल और इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं को काली पूजा मंच पर आयोजक कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने ने किया। विधायक ने कहा इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बताया कि यहां हमारी संस्कृत विरासत को सहजने का कार्य करते हैं। कह...