लखीमपुरखीरी, मई 23 -- गोला गोकर्णनाथ/मैलानी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए गए गोला गोकर्णनाथ व मैलानी रेलवे स्टेशनों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली उद्घाटन किया। इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम नेश कर समां बांध दिया। उद्घाटन के मौके पर रेलवे स्टेशन को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत रेलवे स्टेशन का विधिवत वर्चुअली उद्घाटन किया। गोला गोकर्णनाथ रेलवे स्टेशन न केवल एक महत्वपूर्ण परिवहन केंद्र है, बल्कि यह शहर के धार्मिक, आर्थिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया गया है। स्टेशन के निर्माण में यात्री सुविधाओं के साथ-साथ पार्किंग आदि की भी व्यवस्थ...