आगरा, नवम्बर 30 -- सीएफ एंड्रूज स्कूल, बल्केश्वर का 39वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में छात्रों ने कला, संस्कृति और धर्म से जुड़ी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में स्कूल का विभिन्न स्तर पर नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. आकाश अग्रवाल, बैकुंठी देवी गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य प्रो. पूनम सिंह और आगरा मंडल व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पवन बंसल ने किया। सीएमडी डॉ. गिरधर शर्मा, प्रबंधक सुनीता शर्मा, एमडी इंजी. ओशिन शर्मा और प्रधानाचार्य रुचि तनवर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद राजस्थानी लोक नृत्य, रामायण और भगवान नरसिंह की कथाओं पर आधारित सामूहिक नृत्य, सूफी कव्वाली तथा नन्हें बच्चों का रंगारंग जनजातीय नृत्य...