दुमका, दिसम्बर 2 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड के मसानजोर पंचायत अंतर्गत रंगामटिया गांव में सोमवार को एसबीआई के हाईटेक ग्राहक सेवा केंद्र सह प्रज्ञा केंद्र का शुभारंभ किया गया। रानीघाघर शाखा प्रबंधक रवि रितेश केरकेट्टा और पंचायत के मुखिया वीरेंद्र किस्कु ने संयुक्त रूप से फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया। बताया जा रहा है कि दुमका जिले में ग्राम स्तर पर खुलने वाला यह पहला हाईटेक सीएसपी केंद्र है, जिससे मसलिया के साथ-साथ फतेहपुर प्रखंड के कई गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। केंद्र के संचालक मदन पंडित ने जानकारी दी कि इस केंद्र पर ई-केवाईसी, बड़ा पासबुक, ऋण संबंधित कार्य, भारी राशि का लेनदेन, पेयजल व बैठने की उचित व्यवस्था उपलब्ध होगी। उद्घाटन मौके पर पुरोहित आशुतोष झा, अरुण पंडित, ग्राम प्रधान रामदुर्लभ पंडित, हरिनारायण पंडित, अर्ज...