पाकुड़, जनवरी 30 -- महेशपुर। एसं बीजीआर कोल कंपनी में कार्यरत पीएसओ धर्मराज सिंह ने बुधवार शाम को थाने में शहरग्राम गांव के राकेश ठाकुर के खिलाफ रंगदारी मांगते हुए मारपीट करने तथा पिस्तौल का मैगजीन (गोली) छीनकर भाग जाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि वह भूतपूर्व आर्मी सैनिक है। फिलहाल बीजीआर कोल कंपनी में पीएसओ के पद पर कार्यरत है। 29 जनवरी को राकेश ठाकुर कुछ अन्य लोगों के साथ शहरग्राम के पास सड़क जामकर रंगदारी वसूल रहा था। सूचना पर शहरग्राम पहुंचा तो नामजद आरोपित राकेश ठाकुर ने अचानक जान मारने की नीयत से हमला कर दिया। वादी के ऊपर ईटा-पत्थर एवं लाठी-डंडा से भी हमला कर दिया। जिस कारण वह जख्मी हो गया है। इसी दौरान आरोपित एवं अन्य लोगों ने उसका लाइसेंसी रिवाल्वर छीनने का प्रयास करने लगा, परंतु सफल नहीं हो प...