सराईकेला, जुलाई 27 -- सरायकेला।जिले के जगन्नाथपुर गांव स्थित रंगाटांड चौक पर दिवंगत नीलसेन प्रधान की स्मृति में स्मारक बनाया जाएगा। इस संबंध में रविवार को क्षेत्रीय गौड़ समाज, महालिमोरूप के पदाधिकारियों ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया।मालूम हो कि स्वर्गीय नीलसेन प्रधान क्षेत्रीय गौड़ समाज महालिमोरूप एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा सह मेला समिति के अध्यक्ष रहे हैं। समाज के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए समिति ने उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने का निर्णय लिया है। समिति के अध्यक्ष नागेश्वर प्रधान ने कहा कि नीलसेन प्रधान की सेवा, समर्पण और समाज के लिए किए गए कार्य अमूल्य हैं। उनका स्मारक समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा। वहीं समिति के सचिव हेमसागर प्रधान ने कहा कि स्व. नीलसेन प्रधान का समाज पर गहरा प्रभाव था। जिसकी कमी को हर कोई महसूस कर...