मोतिहारी, नवम्बर 28 -- संग्रामपुर, निसं। अंग्रेजी हुकूमत के समय रंगवा चंवर में बना पुल जर्जर है, इससे कई गांवों के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। जलहां गांधी ग्राम से संग्रामपुर, परशुरामपुर मुख्य पथ से इन्द्रगाछी ग्रीड के समीप मुख्य सड़क जुड़ता है। पुल की चौड़ाई कम होने से आये दिन राहगीर व मवेशी गिर कर जख्मी होते रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि 80 वर्ष पूर्व बने उक्त पुल का पाया क्षतिग्रस्त है। वहीं तीन फीट चौड़ा जो ढलाई हुआ है वह भी जर्जर है। समय की मांग के अनुसार उक्त पुल को चौड़ा करना बहुत जरूरी है। ग्रामीण व किसान भोला सिंह, संजय कुमार सिंह, अशोक सिंह, ज्वाला सिंह, ब्रीज सिंह , असेसर महतो, जमालुद्दीन मिंया , नगीना सिंह आदि ने बताया कि उक्त पुल महज तीन फीट चौड़ा है। लगभग तीन सौ एकड़ की खेती पुल के नहीं होने के कारण प्रभावित हो रही है। किसान ...