बरेली, मई 31 -- हाफिजगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में एक रहने वाली एक महिला की अपने पति से अनबन के चलते मायके में रह रही है। शुक्रवार को वह बरेली निवासी अपने रिश्ते के भांजे के साथ कस्बे के एक निजी अस्पताल मे भर्ती एक मरीज को देखने के लिए आयी थी। इसी बीच वह दोनों अस्पताल के पास में ही स्थित एक खंडहर में जाकर रंगरेलियां मनाने लगे। रंगरेलियां मनाते देख लोगों ने पकड़कर डायल 112 को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाना पुलिस के हवाले कर दिया। जिसकी सूचना पुलिस ने महिला के परिजनों को दी तो वह थाने पहुंच गए। पुलिस ने महिला को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...