भागलपुर, मई 4 -- नवगछिया, निज संवाददाता। रंगरा चौक प्रखंड के छह गांव ज्ञानीदास टोला, झल्लूदास टोला, उसरहिया, नवटोलिया, सिमरिया और कुतरू दास टोला की पचास हजार आबादी गंगा नदी के कटाव के मुहाने पर खड़ी है। गंगा नदी के कटाव के कारण पिछले तीन-चार वर्षों में ज्ञानी दास टोला का लगभग पांच सौ घर गंगा नदी में समा चुका है। बड़ी संख्या में लोग पलायन कर गये हैं और कुछ ग्रामीण प्लास्टिक शीट के सहारे जहां तहां नारकीय जीवन बिताने को विवश हैं। हालांकि नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल द्वारा इस वर्ष बाढ़ और कटाव से बचाव हेतु पांच करोड़ रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य करवाया जा रहा है। कटाव निरोधी कार्य के तहत पिछले वर्ष ध्वस्त हुए बोल्डर रिवेटमेंट लभग सात सौ मीटर में मरम्मत करवाया जायेगा। ग्रामीणों का कहना है कि इस वर्ष गंगा नदी गांव के पूर्वी भाग में कटाव...