भागलपुर, जुलाई 19 -- नवगछिया, निज संवाददाता। रंगरा थाना के भवानीपुर में कई घरों में हुई चोरी की घटना के बाद रंगरा पुलिस शुक्रवार की शाम मोटर चोरी के आरोप में लोगों को पकड़कर थाने लाई। दोनों आरोपी रंगरा थाने के हाजत से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। दोनों को भागता देख रंगरा थाने से कुछ दूरी पर एनएच 31 के समीप पुलिस ने दोनों आरोपियों को खदेड़कर दबोच लिया। गुरुवार की रात भवानीपुर गांव के स्कूल से मोटर सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली गई थी। इसी मामले में गांव के रीकेश कमार और सौरभ कुमार को पुलिस गिरफ्तार कर थाना लाई थी। पूछताछ के दौरान दोनों की निशानदेही पर एक मोटर भी बरामद कर लिया गया है। रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को चोरी की घटना को लेकर पूछताछ के लिए थाना लाया गया था। पूछताछ के बाद दोनों को हाजत में बंद कर...