भागलपुर, जनवरी 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सबौर में 1 फरवरी को मुख्यमंत्री के हाथों परिवहन विभाग के माघ्यम से पांच लाभुकों को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत बसों की चाबी सौंपी जाएगी। इसको लेकर परिवहन विभाग की टीम तैयारी कर रही है। पांचों बसों को सभा स्थल तक ले जाने की तैयारी की जा रही है। बस लाभुक को मिले इसको लेकर कई चरणों में परिवहन विभाग के अधिकारी कागजी कार्रवाई पूरी कर रहे हैं। अन्य लाभार्थियों को भी बस मिले इसको लेकर भी काम किए जा रहे हैं। पिछले वर्ष एक भी लाभुक परिवहन विभाग को बस खरीदने के लिए नहीं मिला था। इस वर्ष प्रथम चरण में एक और दूसरे चरण में चार लाभुक मिले हैं। जिनके द्वारा बस क्रय की जा रही है। प्रथम चरण में रंगरा के समीर जमशेद, दूसरे चरण में सुल्तानगंज के विजय कुमार यादव, सबौर के आशीष कुमार, सन्हौला के रामकृष...