भागलपुर, जून 4 -- नवगछिया, निज संवाददाता। नवगछिया पुलिस जिला में मंगलवार की सुबह एक युवती का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है। युवती 30 मई से घर से लापता थी। परिजनों को आशंका है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है। परिजनों ने इस मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतका के पिता का आरोप है कि 30 मई को बेटी के लापता होने की सूचना रंगरा थाने में दी थी, लेकिन वहां से उनको वापस कर दिया गया। इधर, शव मिलने की सूचना पर एसडीपीओ सहित तीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। परिजनों के अनुसार युवती बिहार पुलिस के लिए तैयारी कर रही थी। 30 मई को वह बिहार पुलिस की परीक्षा के लिए ही ऑनलाइन फॉर्म भरने गई थी। मंगलवार सुबह मकई के खेत से युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 31 मई को लड...