रुद्रपुर, जनवरी 9 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा में सांस्कृतिक रंगयात्रा के साथ सात दिवसीय उत्तरायणी कौतिक का आगाज हो गया। नगर में निकली रंगयात्रा से पूरा नगर क्षेत्र कुमाउनी संस्कृति से सराबोर हो गया। रंगयात्रा में छोलिया नृत्य आकर्षक का केंद्र रहा। रंगयात्रा का शुभारंभ विधायक भुवन चंद्र कापड़ी, विधायक गोपाल सिंह राणा, एसडीएम तुषार सैनी, तहसीलदार बिजेंद्र सजवाण, सीओ विमल रावत ने संयुक्त रूप से किया। कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को तराई बीज विकास निगम के मैदान से ईष्टदेव गोलज्यू की अगुवाई में शोभायात्रा के साथ रंगयात्रा शुरू हुई। रंगयात्रा डिग्री कॉलेज रोड होते हुए नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से तराई बीज मैदान में पहुंची। रंगयात्रा में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, पंखुडी थारू सांस्कृतिक समिति...