प्रयागराज, नवम्बर 20 -- स्वराज विद्यापीठ और समानांतर इलाहाबाद की ओर से आयोजित दस दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का समापन गुरुवार को हुआ। कार्यशाला के अंतिम दिन वरिष्ठ रंग निर्देशक अनिल रंजन भौमिक ने रंगमंच प्रबंधन विषय पर अपनी बात रखी। उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि रंगमंच प्रबंधन एक व्यापक प्रक्रिया है। जिसमें नाटक का चयन, निर्देशन, तकनीकी दल का गठन व आंतरिक समन्वय जैसे अनेक बिंदुओं का सामूहिक एकीकरण आवश्यक होता है। साथ ही संस्था निर्माण, उसका दायित्व व पंजीकरण भी जरूरी है। संस्था की अध्यक्ष प्रो. अनीता गोपेश ने धर्मवीर भारती जन्मशती के संदर्भ में उनकी पत्नी पुष्पा भारती से हुई चर्चा को प्रतिभागियों से साझा किया और अपने पिता गोपीकृष्ण व धर्मवीर भारती की आत्मीय मित्रता को याद किया। विद्यापीठ के कुलगुरु प्रो. रमा चरन त्रिपाठी ने 'गुनाहों का दे...