भभुआ, अगस्त 16 -- स्वतंत्रता दिवस पर लिच्छवी भवन में आयोजित किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम संस्कृति कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा शहर के लिच्छवी भवन में शुक्रवार की देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति पर आधारित एक से बढ़कर गीत-संगीत व नृत्य की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम सुनील कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन का शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम पर भी विशेष जोर है। बच्चों की प्रस्तुति को देख मौके पर उपस्थित दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। मानव भारती हेरिटेज स्कूल के छात्र...