पूर्णिया, जून 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बच्चों को रंगमंच की समझ विकसित करने और उनमें कला, संस्कृति के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से रंग मिथ और भरत नाट्य कला केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में 2 जून से नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह कार्यशाला 22 जून तक चलेगा। जिला स्कूल के कला मंच पर कलाकारों का साक्षात्कार कर कार्यशाला के लिए बीस कलाकारों का चयन किया गया। इन कलाकारों में लाडली कुमारी, ताहिरयम, श्रद्धा आनंद, अदिति कुमारी, फरोग जानी,आर्यण कुमार, आयुशी कुमारी, मनीष कुमार,वासु कुमारी, विंदिया कुमारी, मोनिका कुमारी, खुशी कुमारी,नीरज कुमार,हर्ष आनंद सहित बीस कलाकार शामिल हैं। कलाकारों का चयन संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, भिखारी ठाकुर सम्मान से सम्मानित मिथिलेश राय और वरिष्ठ रंगकर्मी भिखारी ठाकुर सम्मान प्रा...