प्रयागराज, जून 30 -- विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान की ओर से सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन रंगमंच कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को महाराष्ट्र लोक सेवा मंडल, अलोपीबाग के परिसर में हुआ। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के डॉ. मुकेश उपाध्याय के निर्देशन में कलाकारों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस दौरान प्रतिभागियों को भारतीय पारंपरिक रंगमंच, योग व रंगमंचीय खेलों के माध्यम से अभिनय की मूलभूत विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्थान के सचिव आलोक रस्तोगी ने बताया कि कार्यशाला प्रतिदिन सुबह दस बजे से शुरू होकर तीन घंटे तक चलेगी। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को रंगमंच से जोड़ना और उनके व्यक्तित्व विकास में सहयोग करना है। प्रतिभागियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...