पूर्णिया, दिसम्बर 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में जिले के रंगभूमि मैदान में 108 कुण्डीय राष्ट्रीय शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ का आयोजन 9 से 12 दिसंबर तक किया जाएगा। इसकी तैयारी जोरों पर है। रंगभूमि मैदान यज्ञ के लिए सज-धज कर आकर्षक छटा बिखेर रही है। आयोजन मंडल के सदस्य अधिवक्ता पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि रंगभूमि मैदान में आयोजित होने वाले इस चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन, वंदनीय माता भगवती देवी के जन्म शताब्दी वर्ष, पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के साधना की शताब्दी वर्ष एवं अखंड ज्योति के प्राकट्य के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। इस तरह के आयोजन देश के सभी राज्यों में वृहद रूप से विभिन्न तिथियों को आयोजित हो रहे हैं। पवन कुमार पोद्दार ने पंडित प्रदीप पा...