पूर्णिया, जुलाई 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता ।रंगभूमि मैदान में बने शेड लोगों के लिए कभी भी खतरनाक साबित हो सकती है। यह किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा है। जर्जर हो चुके शेड पर बैठने पर हर हमेशा डर बना रहता है। रंगभूमि मैदान में सुबह-शाम स्वच्छ हवा के साथ साथ व्यायाम अभ्यास करने के लिए लोगों की आवाजाही लगी रहती है। इस दौरान कड़ी धूप होने पर लोग शेड पर बैठकर आराम करते हैं। बरसात होने पर मौजूद लोग दौड़ कर शेड पर बैठकर समय बीता लिया करते हैं। लेकिन जर्जर हालत में शेड को देखते ही लोग सहम जाते हैं। लोगों को शेड गिरने की आशंकाएं बनी रहती है। इस कारण लोग शेड की जर्जर हालत देखकर बरसात में भींगना ही मुनासिब समझ कर तुरंत निकल पड़ते हैं। लगभग बीस साल पहले बने शेड की जर्जर हालत को देखने वाला कोई नहीं है। इस संबंध में रंजीत सिंह, शंकर झा, व...