देवघर, सितम्बर 27 -- देवघर,प्रतिनिधि। विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के संयुक्त बैनर तले पिछले दिनों आयोजित मां दुर्गा रंगभरो एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसके विजेता प्रतिभागियों को चार अक्टूबर को पुरस्कृत किया जाएगा। वेक्सो इंडिया के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव एवं अन्य अतिथियों द्वारा विजेता पुरस्कृत होंगे। इस संबंध में वेक्सो इंडिया के केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि रंगभरो प्रतियोगिता के ग्रुप ए में देवघर संत फ्रांसिस स्कूल की जया केशरी को प्रथम, अन्य शिक्षण संस्थान की दिव्या कुमारी व रितिका कुमारी को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान, ग्रुप बी में श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय की शारदा गुप्ता को प्रथम, संदीपनी पब्लिक स्कूल की पलक झा को द्वितीय, मधुपुर की ...