देवघर, मई 23 -- देवघर,प्रतिनिधि। ओमसत्यम इंस्टिट्यूट ऑफ फिल्म, ड्रामा एंड फाइन आर्ट्स तथा विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के संयुक्त बैनर तले शुक्रवार को रंगभरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रयान इंटरनेशनल स्कूल, खारघर, नवी मुंबई के छात्र आयुष आर्यन को प्रथम, जबकि जसीडीह संत फ्रांसिस स्कूल के आरुष सिंह व अनंजय कुमार सिंह को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को आगामी 22 जून को दीनबंधु उच्च विद्यालय स्थित रवीन्द्र सभागार में पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर ओमसत्यम इंस्टिट्यूट के निदेशक सह विवेकानंद संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव ने कहा कि सन 2000 में इस दिन को लोगों को कछुओं और कछुओं और उनके लुप्त होते आवासों का जश्न मनाने और उनकी रक्षा करने में मदद करने के लिए एक वार्षिक ...