देवघर, मार्च 11 -- देवघर,प्रतिनिधि। कास्टर टाउन अवस्थित श्री श्याम मंदिर में रंगभरी एकादशी के अवसर पर सोमवार को श्री श्याम प्रभु का मनमोहक व अद्भुत श्रृंगार रंग-बिरंगे फूलों से किया गया । इसके साथ ही पूरा श्री श्याम कीर्तन मंडल भवन एवं श्री श्याम कीर्तन मंडल के सभी पथों पर आकर्षक रंगीन विद्युत लाईटों से सजाया गया है। श्री श्याम प्रभु के इस महोत्सव में पूरा प्रार्थना कक्ष श्याम प्रेमियों से खचाखच भरा रहा। 8:30 बजे मुख्य यजमान श्याम भक्त द्वारा ज्योत प्रज्वलित की गई। उसके बाद भक्तिमय भजनों का प्रस्तुति प्रारंभ की गयी। सर्वप्रथम गणेश वंदना उसके बाद श्री श्याम कीर्तन मंडल के गुरुदेव की आराधना, देवों के देव महादेव बाबा भोलेनाथ की आराधना, संकट मोचन सालासर वाले बालाजी महाराज का आह्वान भजनों के माध्यम से किया गया। मौके पर श्री श्याम कीर्तन मंडल क...