चंदौली, मार्च 12 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के गांधी पार्क में बीते सोमवार की देर शाम नगर पंचायत की ओर से रंगभरी एकादशी और भगवान शंकर के गौना के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें मधुर लोकगीतों के बीच खूब रंग अबीर और गुलाल उड़े। चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।भगवान शंकर और पार्वती के स्वरूप में सभासद प्रतिनिधि दिनेश मोदनवाल उर्फ रिंकू दुल्हन के रूप में और दूल्हा के रूप में कल्लू प्रजापति मंच पर बैठाये गए थे। इस मौके पर चेयरमैन ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा रंगभरी एकादशी के अवसर पर वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है जो अपने आप में काबिले तारीफ है। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाया। भगवान शंकर के गौना की तिथि होने की मान्यता के चलते लोगों ने अबीर गुलाल के साथ ही भांग...