नई दिल्ली, मार्च 19 -- Rangbhari Ekadashi March 2024 : पंचांग के अनुसार, कल यानी 20 मार्च 2024 को रंगभरी एकादशी मनाई जाएगी। इसे आमलकी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म में एकमात्र यह ऐसी एकादशी है, जिस दिन भगवान विष्णु के साथ शिव-गौरी की भी पूजा का विधान है। मान्यता है कि विवाह पश्चात् माता पार्वती पहली बार काशी आई थी। मान्यता है कि इस दिन शिव-गौरी और भगवान विष्णुजी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। दृक पंचांग के अनुसार, रंगभरी एकादशी के दिन चंद्रदेव कर्क राशि में विराजमान रहेंगे और गुरु ग्रह के साथ चतुर्थ दशम योग बनाएंगे। जिसे केंद्र योग भी कहा जाता है। इसके साथ ही आमलकी एकादशी के दिन गजकेसरी योग, रवि योग और पुष्य नक्षत्र का अद्भुत संयोग बन रहा है। जिसके शुभ प्रभाव से रंगभरी एकादशी का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ...