वाराणसी, फरवरी 25 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बाबा इस बार अपने गौने की बारात में राजसी पगड़ी और मेवाड़ी परिधान धारण करेंगे तो माता पार्वती गुलाबी बनारसी साड़ी में दर्शन देंगी। रंगभरी एकादशी के दिन 10 मार्च को बाबा की गौना बारात काशीवासियों के लिए अत्यंत विशेष अवसर है। तैयारियां जोरशोर से हो रही हैं। मान्यता है कि इस दिन बाबा स्वयं भक्तों संग होली खेलते हैं। विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत आवास पर विराजमान बाबा विश्वनाथ, माता पार्वती और श्रीगणेश की चल रजत प्रतिमा के राजसी स्वरूप का दर्शन होता है। पूर्व महंत आवास पर इस वर्ष आयोजन का 360वां वर्ष है। एकादशी की शाम 4:30 बजे बाबा की पालकी उठने से पहले सगुन के गीतों के बीच बाबा के स्वरूपों संग भभूत की होली खेली जाएगी। इसके बाद शोभायात्रा टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत आवास से विश्वनाथ मंदिर तक जाएगी। गर्भ...