आगरा, मार्च 10 -- तीर्थ नगरी सोरों में सोमवार को रंगभरनी व अमलकी एकादशी के उपलक्ष में पंचकोसीय परिक्रमा का आयोजन हुआ। सुबह श्रद्धालुओं ने हरपदी गंगा में स्नान आदि किया। इसके बाद भगवान वराह का पूजन कर परिक्रमा के लिए निकले। परिक्रमा मार्ग पर जगह-जगह समाजसेवियों द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई। शूकर क्षेत्र समाज सेवा ट्रस्ट संयोजक एवं ब्राह्मण कल्याण सभा संस्थापक अध्यक्ष शरद कुमार पांडे के नेतृत्व में सोमवार को प्रातः आठ बजे श्री गंगाजी की परिक्रमा की गई। इससे पूर्व हरपदी गंगा में स्नान किया गया। भगवान वराह का पूजन किया गया। इसके बाद परिक्रमार्थी सूर्यकुंड, दूधेश्वर, साध्वी रत्नावली समाधि स्थल, बटुक भैरव मंदिर, जयदेवी पीठ, ग्राम देवी मंदिर, 84 घंटे वाली मां, शेडू नगरा, बाछरू महाराज, सीता रसोई आदि स्थानों से गुजरे। यहां राम दर्शन ...