मुंगेर, अप्रैल 21 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुंगेर स्टेशन रविवार की शाम रंगबिरंगी रोशनी से जगमग हो उठा। अमृत भारत योजना के तहत चल रहे नवीकरण के पहले फेज का काम अंतिम चरण में है। स्टेशन पोर्टिको एवं स्टेशन भवन के सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गये शीशे की बीच बल्बों को जलाए जाने से स्टेशन का नजारा बेहद खूबसूरत लग रहा था। बुधवार को मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार के निरीक्षण के बाद काम में तेजी आयी है। अप्रैल महीने के अंत तक पहले चरण का काम पूरा होना है। वेटिंग रूम, लिफ्ट, पार्किंग जोन, गार्डन एवं स्टेशन के दोनों ओर मुंगेर किला की तरह बनाए जा रहे द्वार का काम अंतिम चरण में है। स्टेशन पर ट्रेनों का डिस्प्ले बोर्ड भी चालू कर दिया गया है। दूसरे फेज में स्टेशन पर एफओबी(फूट ओवरब्रिज) एवं पूर्वी दिशा से स्टेशन में प्रवेश को लेकर सड़क निर्माण कर...