हाजीपुर, अगस्त 4 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार मनाने की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है। रंग-बिरंगी आकर्षक राखियों से बाजार पटने लगा है। हालांकि रविवार को बाजार में दिनभर की बारिश के बीच रौनक गायब रही, लेकिन तीन-चार दिन पहले से ही राखियों का बाजार सजधजकर तैयार हो गया है। राखी में अभी पांच-छह दिन का समय है। परंतु राखी के मधुर गीत और नगर के बाजारों में सजी रंग-बिरंगी राखियां और उपहार लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। खासकर उच्च वर्ग की पसंद बने हुए हैं सोने और चांदी की राखियां। रेशम की डोर में बंधी सोने की राखी ढाई हजार रुपए से शुरू हो रही है। न्यू सोनी अलंकार आभूषण दुकान के रवि कुमार कहते हैं कि लोगों ने सोने की राखियों के लिए बुकिंग भी की है। कई ग्राहक खरीदकर ले भी गए हैं। चांदी की राखी का क्रेज को कई...