अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महुआखेड़ा क्षेत्र के गांव रहमतपुर गडमई में दीपावली पर पटाखे चलाने से रोकने की रंजिश व रंगबाजी में कुछ लोगों ने दो भाईयों पर रॉड व सरिये से हमला कर दिया। इसमें एक के सिर में 18 टांके आए, जबकि दूसरे की उंगली व पैर टूट गया। पुलिस ने मामले में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। महुआखेड़ा क्षेत्र के गांव रहतमपुर गडमई निवासी पवन पुत्र सुंदरलाल के अनुसार शुक्रवार रात को उनके भाई हंसराज के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। पुलिस को सूचना दी। पुलिस को आता देख आरोपी भाग गए। लेकिन, पुलिस के जाने के कुछ देर बाद रंजीत, उसके भाई अभिषेक, दीपांशु, आकाश, दीपक के अलावा हिरदेश, उसके भाई विशाल, विक्रम व जागन सिंह, नंदकिशोर ने लाठी डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिय...