अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी क्षेत्र के तिकौना नगला में डेढ़ माह पहले रंगबाजी व रुपये के विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। इससे पहले तीन लोग जेल जा चुके हैं। 28 सितंबर को नगला तिकोना में दो पक्षो में लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। इसमें कार से आए लोगों ने फायरिंग की थी। इसमें गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए थे। मामले में पुलिस ने अलग-अलग तीन मुकदमे दर्ज किए थे। इसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि वांछित आरोपी हरदुआगंज के खान आलमपुर निवासी पंकज को उसके घर से गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। इस पर कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...