सराईकेला, जुलाई 16 -- सरायकेला।सरायकेला थाना के रंगपुर गांव में एक दर्दनाक घटना प्रकाश में आया है। आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को पत्थर से कूचकर हत्या का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान लक्ष्मण हेंब्रम के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी दौरान बुधवार को छोटे भाई ने बड़े भाई पर पत्थर से हमला कर दिया। आनन- फानन में घायल अवस्था में लक्ष्मण हेंब्रम को सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...