पूर्णिया, अगस्त 6 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज क्षेत्र के रंगपुरा दक्षिण पंचायत में स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय रंगपुरा तक पहुंचने वाली नई बनी सड़क पहली ही बारिश में पूरी तरह से टूट गई। सड़क का लगभग 16 फीट हिस्सा ध्वस्त हो चुका है, जिससे विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि इस सड़क का निर्माण दिसंबर माह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरे को देखते हुए हड़बड़ी में कराया गया था। निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता की अनदेखी की गई थी। पहली बारिश में ही सड़क की असलियत सामने आ गई। वार्ड सदस्य अमित कुमार कुमार स्थानीय ग्रामीण राकेश कुमार ठाकुर, नवनीत यादव, धीरज कुमार, सचिन कुमार, विभाष चंद्र यादव और रवि आनंद ने बताया कि निर्माण के समय ही सड़क की गुणवत्ता को लेकर आशंक...