पूर्णिया, जुलाई 29 -- मीरगंज, एक संवाददाता। रविवार शाम मीरगंज थानाक्षेत्र के रंगपुरा से मिल्की जाने वाली सड़क पर बिलटू कामत के नजदीक बांसबाड़ी के पास घात लगाए बैठे चार लुटेरे ने मखाना का काम करके घर लौट रहे युवक को लूट लिया। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एक लुटेरे को धर दबोचा, जबकि तीन आरोपी फरार हो गए। मिल्की गांव वार्ड नंबर-8 निवासी पीड़ित साजन कुमार ने बताया कि वह अपने भाई राजेश मालदार के साथ मखाना का काम निपटाकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान करीब 7:30 बजे बांसबाड़ी के पास चार युवकों ने उन्हें रोक लिया। सभी नुकीला लोहे का रॉड एवं धारदार हथियार लेकर थे। उन्होंने धमकाते हुए जेब में रखे 2000 रुपए नकद और मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर दोनों भाइयों को गड्ढे में धकेल दिया और भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एक ...