बांका, सितम्बर 8 -- बांका,निज संवाददाता। बांका थाना क्षेत्र अंतर्गत समुखिया पंचायत के रंगनिया गांव में एक महिला की मौत करेंट लगने से हो गई।घटना रविवार दोपहर कि है, जब महिला अपने ही घर में पंखा चलाने के लिए प्लक को बोर्ड के बिजली सॉकेट में लगा रही थी तभी झटका लगने से दुर जा गिरी। आनन फानन में परिजनों द्वारा जख्मी अवस्था में 59 वर्षीय सीता देवी को ईलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर दिनकर झा ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की जानकारी मृत महिला के पति राजेंद्र पंजियारा द्वारा बांका थाना को दिया गया।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।देर शाम पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को दाह संस्कार के लिए सौंप दिया गया।

ह...