लखनऊ, फरवरी 1 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता नवसृजन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था की ओर से डॉ. रंगनाथ मिश्र सत्य की तृतीय पुण्यतिथि पर स्मृति सभा हुई। राजाजीपुरम में संस्था की उपाध्यक्ष मंजू सक्सेना के आवास पर हुई सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार तेज नारायण श्रीवास्तव 'राही' ने की। देवेश द्विवेदी के संचालन में हुई सभा में मनमोहन बाराकोटी 'तमाचा लखनवी', विजय कुमारी मौर्य ,रामप्रकाश शुक्ल ,दिलीप तिवारी, सविता श्रीवास्तव, अनिल किशोर शुक्ल, अरविन्द रस्तोगी , प्रेम शंकर शास्त्री ,डॉ.योगेश, नीरज श्रीवास्तव व अन्य साहित्य-साधकों ने डा. रंगनाथ मिश्रा को याद करते हुए उनसे जुड़े संस्मरण व रचनाएं प्रस्तुत करके उन्हें याद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...