मुंगेर, फरवरी 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सफियासराय थानान्तर्गत सिंघिया चौंक बजरंगबली के समीप मंगलवार की दोपहर रंगदारी से महाशिवरात्रि का चंदा वसूली कर रहे छर्रापट्टी के असामाजिक तत्वों ने फरदा वार्ड नंबर 02 के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि 32 वर्षीय प्रवीण कुमार की लाठी डंडा से बुरी तरह पिटाई कर दी। पिटाई से उसका सर फट गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल प्रवीण ने बताया कि छर्रापट्टी निवासी प्रदूम यादव सहित कई युवक फरदा चौक पर कई वाहनों को रोक कर जबरन चंदा वसूली कर रहे थे। जब उसने ऐसा करने से मना किया तो असामाजिक तत्व यह कहते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे कि तुम कौन होते हो हमलोगों को मना करने वाले। इस बीच सबों ने लाठी डंडा से उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिसमें उसका सर फट गया। पीड़ित ने सफियासराय थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई...