देवघर, जुलाई 29 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा बस स्टैंड पर संवेदक के सहयोगी से अपहरण, मारपीट और पांच लाख रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी सुमन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी को गुप्त सूचना पर उसके घर से पकड़ा गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़ित शिवम कुमार ने शिकायत की है कि 12 जुलाई को उसे जंगल ले जाकर नंगा कर बुरी तरह पीटा गया था। पुलिस ने मामले में पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और अन्य आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...