आरा, मई 18 -- बिहिया। निज संवाददाता स्थानीय पुलिस ने बिहिया बीस सूत्री अध्यक्ष नूतन देवी के पति रामबाबू गुप्ता को रंगदारी व फायरिंग के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष आदित्य कुमार और दारोगा विजय कुमार सिंह ने छापेमारी कर आरोपित नगर के जज बाजार निवासी रामबाबू गुप्ता को गिरफ्तार किया है। इधर, बीस सूत्री अध्यक्ष नूतन देवी ने डीएसपी को आवेदन देकर आईओ पर आरोप लगाये गये हैं। बता दें कि 30 जनवरी को नगर के जज बाजार में आपसी विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये थे। इसमें नगर अध्यक्ष सचिन कुमार गुप्ता ने एफआईआर दर्ज कराई थी। दूसरी ओर रामबाबू गुप्ता ने भी नगर अध्यक्ष को आरोपित किया था, जिसमें वे अभी फरार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...