बस्ती, अगस्त 19 -- बस्ती। नगर पुलिस ने रंगदारी व डर दिखाकर दस्तावेज हड़पने के आरोपी को पकड़ लिया है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि नगर थाने में दर्ज मुकदमे में आरोपी दीपक सिंह निवासी सत्तारपुर फुटहिया थाना नगर को गिरफ्तार कर लिया गया है। नगर बाजार से हुई गिरफ्तारी के साथ दो बाइक भी बरामद की गई है। दोनों वाहन को सीज कर दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक नगर चन्दन कुमार, चौकी फुटहिया के प्रभारी सचिन्द्र, हेड कॉन्टेबल राजेश कुमार, महेन्द्र यादव, सिपाही विनोद गुप्ता शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...