देवघर, अक्टूबर 20 -- देवघर। नगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। शहर में लंबे समय से सक्रिय और रंगदारी व आर्म्स एक्ट के कई मामलों में वांछित आरोपी राजन सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी राजन सिंह पर नगर थाना, कुंडा, मोहनपुर थाना समेत जिले के कई अन्य थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। सूत्रों के मुताबिक, राजन सिंह रंगदारी, मारपीट, अवैध हथियार के उपयोग और धमकी जैसे गंभीर मामलों में फरार चल रहा था। पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी। इसी क्रम में मोहनपुर थाना पुलिस ने उसे बिहार से गिरफ्तार किया, जिसके बाद नगर थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी गई। नगर थाना पुलिस ने आरोपी को अपनी अभिरक्षा में लेकर विस्तृत पूछताछ की। पूछताछ में कई पुराने मामलों की परतें खुलने की बात ...